Uttar Pradesh:चंदौली में नदी में नाव पलटने से तीन किशोर डूब गए..

शिव काशी न्यूज़
2 Min Read
चंदौली छठ पर्व के दौरान सोमवार की शाम चंद्रभागा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया

चंदौली के बबुरी थाना क्षेत्र के कोदोचक डाबरी कला गांव के सामने चंद्रभागा नदी में नाव पलटने के कारण तीन किशोर नदी में डूब गए. वहीं नाव पर बैठे तीन किशोर ने किसी तरह तैर कर अपने जान बचाई.

कदोचक डाबड़ी गांव के कुछ बच्चे नदी किनारे छठ पूजा देखने गए थे. वहीं नदी किनारे मछली पकड़ने वाली जुगाड़ू नाव थी इस पर सवार होकर बच्चे नदी में चले गए.

प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि युवक सेल्फी ले रहे थे या वीडियो बना रहे थे इसी वक्त नाव में एक तरफ होने के कारण नाव का संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई.

जिसमें से तीन युवकों को ग्रामीणों ने बचाया अन्य तीन युवक पानी में डूब गए. नदी किनारे घाट पर छठ पूजा कर रही महिलाओं ने एवं वहाँ खड़े लोगों ने जब यह देखा तो वह शोर मचाने लगे.

घटना की जानकारी होते हैं तमाम प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस प्रसासन मौके पर पहुंच गई. लोगों द्वारा वहां पर बताया गया की यूवको का छठ पूजा से कोई संबंध नहीं था.

युवक की तलाश में एनडीआरएफ की टीम प्रयास कर रही है. अचानक हुई इस घटना से ग्रामीण और परिजनों में शोक व्याप्त है

Share This Article
Leave a Comment