
गोरखपुर से बनारस जा रही है 15103 के D2 कोच में से धुआं उठता देख यात्रियों ने चेन पुलिंग कर रोकि ट्रेन, अग्निशामक यंत्र से बुझाया आग,यात्रियों में राहत
देवरिया.गोरखपुर से बनारस जा रही ट्रैन नं. 15103 इंटरसिटी एक्सप्रेस के डी2 कोच में अचानक धुआँ उठने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन को बैतालपुर डिपो के पास यात्रियों ने चेन पुलिंग कर रोका. और ट्रेन से उतरकर यात्रियों ने अग्निशमन यंत्र से आज को बुझाया और बड़ी घटना होने से बचाया
बताया जा रहा है कि ब्रेक सिस्टम में तकनीकी खराबी के कारण धुआँ निकला।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मियों ने तत्काल सतर्कता बरतते हुए ट्रेन को नियंत्रित किया. अधिकारियों के अनुसार, समय रहते जांच और मरम्मत किए जाने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
