Deoria News: गोली चलने की खबर से लोगों में दहशत…

शिव काशी न्यूज़
2 Min Read
देवरिया जिले के सोहनपुर में जंजीरहा गांव के पास गोली चलने की खबर से दहशत का माहौल बन गया.रामपुर बुजुर्ग निवासी अभिषेक यादव और उसके दोस्त को बाइक सवार बदमाशों ने रास्ते मे रोका और गाली-गलौज करते हुए उनपर पर पिस्टल सटाकर गोली मारने की कोशिश की.

इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.

बनकटा. थाना क्षेत्र के जंजीरहा गांव के पास शनिवार सुबह गोली चलने की सूचना से क्षेत्र में खलबली मच गई। जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दीया है.

आरोप है कि बाइक पर सवार सिवान जिले के मैरवा थानाक्षेत्र के धरनी छापर गांव के अमन यादव और उसके साथी ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। दोनों ने गाली-गलौज करते हुए पिस्टल निकालकर अभिषेक यादव के कनपटी पर सटाकर दो बार फायर करने का प्रयास किया।

रामपुर बुजुर्ग निवासी अभिषेक यादव पुत्र रामनिवास यादव अपने मित्र सोहनपुर निवासी अंशु कुमार पुत्र बृजेश कुशवाहा के साथ बाइक से सोहनपुर आ रहे थे। अभी वह सलेमपुर- मैरवा मार्ग पर जंजीरहा गांव के समीप पहुंचे थे.

घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ देर के लिए जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की छानबीन की। पीड़ित अभिषेक यादव ने मामले की लिखित तहरीर थाने में दी है। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

Share This Article
Leave a Comment