
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा,हादसे को लेकर बड़ा सवाल है कि आखिर ये सब कैसे हुआ
रेलवे अफसरों ने बताया कि मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी थी और पैसेंजर ट्रेन ने उसे टक्कर मारी. चूंकि पहला डिब्बा किचन होता है और कुछ यात्री भी होते हैं, ऐसे में यह डिब्बा ही सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है.
कुछ लोगो का कहना है मालगाड़ी को रोकना ही गलत था और इसी कारण से टक्कर हुई, और वहीं कुछ मान रहे हैं कि लोको पायलट की गलती थी, एक ही ट्रैक पर दूसरी गाड़ी देखकर उसे पैंसेजर ट्रेन रोक लेनी चाहिए थी.
टकराव के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. वही कई यात्री घायल हुए हैं और आठ यात्रियों मौत हो गई. घायलों को बिलासपुर और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
