
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली षस्टि की तिथि को छठ पूजा के रूप में मनाया जाता है. इस पावन पर्व के अवसर पर बाजारों में दुकान अब सजने लगी हैं. जगह-जगह फल,गन्ना,कलश, दिया बाती आदि चीजों की दुकान बाजार की रौनक बढ़ा रही है.

वही नगर के विभिन्न मंदिरों के पोखरो की साज सज्जा का कार्य भी तेजी से हो रहा है.घाटों पर नाना प्रकार के रंगों में एवं नाना प्रकार के साथ सजा से युक्त छोटी-छोटी असंख्य छठ वेदी का निर्माण तमाम भक्तों के द्वारा किया गया है. जो की देखने में काफी मनमोहक लग रहा है.

वही राधा कृष्ण मंदिर देवरिया खास स्थित पोखरी का भी सुंदर दृश्य देखने को मिला और ऐसा ही दृश्य नगर के सभी पोखरो का देखने को मिल रहा है. जहां पर सोमवार को लगने वाले छठ पूजा महोत्सव की तैयारी हो रही हैं.

