आज छठ पर्व का तीसरा पावन दिन है. छठ घाटों पर दोपहर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जाती हुई देखी जा रही है

आज छठ घाटों पर दोपहर 2:00 बजे से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया. व्रती महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सुसज्जित होकर हाथों में पूजा की दीपक लिए एवं समूह में लोकगीत गाते हुए घाटों की ओर प्रस्थान कर चुकी हैं.
पूरे वातावरण में आस्था और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है.सूर्य देव के इस पावन उपासना के महापर्व पर आज डूबते हुवे सूर्य देव जी को अर्घ्य दिया जाएगा.
व्रती महिलाएं परिवार की सुख,समृद्धि,संतान की दीर्घायु की कामना करते हुए छठी माता का ध्यान करते हुए पूजा करती हैं
