शहर के सी सी रोड पर परशुराम चौक से हनुमान मंदिर की तरफ आ रहे पोकलेन क्रेन के अनियंत्रित होने से आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त.शराब का सेवन कर चला रहा था पोकलेन

देवरिया. शहर के सीसी रोड पर परशुराम चौक से हनुमान मंदिर की तरफ आ रही पोकलेन की चपेट में आने से3 चार पहिया वाहन और 4 दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

पोकलेन चालक नशे में होने के कारण पोकलेन पर नियंत्रण को बैठा और अनियंत्रित पोकलेन की चपेट में आने से हादसा हो गया
हनुमान मंदिर के निकट पहुंचने पर पोकलेन चालक पोकलेन छोड़ भागने लगा स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया
