Deoria news : देवरिया एसडीएम श्रुति मिश्रा ने S.A.R पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा कीदेवरिया की एसडीएम श्रुति मिश्रा ने आज S.A.R (सर/SIR) से संबंधित मामलों पर विस्तृत जानकारी साझा करते हुए कहा कि प्रशासन सभी जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।उन्होंने बताया कि S.A.R से जुड़े मामलों में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि हर आवेदन को समय सीमा के भीतर निस्तारित किया जाए। किसी भी देरी या लापरवाही के मामले में कार्रवाई तय रहेगी।एसडीएम श्रुति मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी को S.A.R से जुड़े कार्यों में परेशानी आती है या कोई महत्वपूर्ण जानकारी देनी हो, तो वे सीधे तहसील या एसडीएम कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आम जनता की सुविधा को देखते हुए शिकायतों और सुझावों के लिए एक व्यवस्थित प्रणाली लागू की जा रही है, ताकि हर व्यक्ति की बात सुनी जा सके और उचित समाधान उपलब्ध कराया जा सके।
