देवरिया. शहर के सरकारी बस स्टैंड से सरकारी बसों से लोगों को देवरिया से गौरी बाजार, चौरी चौरा आदि जगहों पर जाने के लिए संघर्ष करना पड़ा.

देवरिया.दीपावली एवं छठ पूजा में अपने-अपने घर आए थे लोगों को अब बाहर जाने की आवश्यकता पड़ रही है. इस कारण जिन यात्रियों को गोरखपुर से ट्रेन या अन्य साधन से आगे की यात्रा करना था.उन लोगों का रुख बस स्टेशन की तरफ हुआ.
बस स्टेशन पर शाम को 3:00 बजे से गोरखपुर जाने वाली यात्रियों की भीड़ लगी इस कारण बस में लोकल सवारी को कुछ बस कंडक्टर द्वारा चढ़ाने से मना कर दिया जाने लगा.
जिससे लोकल सवारी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा बस स्टेसन से गोरखपुर तरफ जाने वाली कुछ बसों गौरी बाजार, चौरी चौरा के यात्रियों को बस में चढ़ने से रोका गया.
