चार दिनों से चल रहे छठ महापर्व के चौथे दिन व्रती महिलाओं ने छठ घाट पर सूर्योदय होते ही सूर्य देव को अर्घ दे अपने व्रत को पूर्ण किया.

देवरिया नगर के सभी पोखरों पर छठ पूजा, एवं आस्था का सागर देखने को मिला जहां व्रती महिलाएं दो दिन निर्जल व्रत रहकर छठी मैया का श्रद्धा भाव से पूजन किया और चौथे दिन उगते सूर्य देव को अर्घ्य देकर अपने व्रत को पूर्ण किया.

वही घाट पर श्रद्धालुओं के संग आए बच्चों ने गुब्बारे,मिठाइ और जलेबी खरीद

