छठ पर्व के पावन अवसर पर नगर के विभिन्न पोखरो पर व्रती महिलाओं द्वारा भक्ति भाव से एवं लोकगीत गाकर छठी मैया का पूजन,अर्चन किया.

देवरिया नगर के सभी पोखरों पर दिनभर निर्जल व्रत रहकर छठी मैया का ध्यान धरते हुए. प्रसाद बनाकर व्रती महिलाऐ छठ घाट पर पहुंची और उन्होंने बड़ी श्रद्धा से माँ छठी का पूजन किया और लोकगीत गाए.

राधा कृष्ण मंदिर देवरिया खास पर सुंदर घाट का निर्माण हुआ है यहां पर भी काफी भीड़ देखने को मिली. और व्रती महिलाओं ने यहां मां छठी का पूजन किया और यहां स्थित हाथी कुंड पोखरे में अस्त होते सूर्य देव को अर्घ्य दिया.

हनुमान मंदिर. नगर हनुमान मंदिर पर घनी आबादी होने के कारण अपार भीड़ देखने को मिला और घाटों की साज,सज्जा भी देखने लायक थी. चारों तरफ जगमगाते दीपक देख मन मंत्र मुक्त हो रहा था.

यहां पर भी नगर के अन्य घाटों की तरह ब्रती महिलाओं ने मां छठी का पूजन किया एवं अस्त होते सूर्य देव को अर्घ्य अर्पण किया.
