देवरिया मईल थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने इतवार शाम को परिजनों के डांट से आहत होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया

मृतिका का नाम शिवांगी यादव(15) पुत्री बृजेश यादव है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को पढ़ाई और घर के काम के लिए घर पर परिजनों ने उसे डाटा था इस बात से आहत होकर वह अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया.
थोड़ी देर बाद घर के लोगों ने उसे आवाज दिया अंदर से कोई जवाब ना मिलता देख घर के लोगों ने दरवाजे को तोड़ दिया और कमरे के अंदर जाते ही सबके होश उड़ गए. अंदर शिवांगी दुपट्टे के सहारे फंदे से लटकती मिली परिवार के लोगों ने तुरंत उसे नीचे उतार कर स्थानीय डॉक्टर के पास लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना मिलते ही मईल थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिये. थाना अध्यक्ष ने बताया की शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है और घर के लोगों से पूछताछ की जा रही है प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या प्रतीत हो रहा है.
अचानक हुई इस घटना से परिवार के लोगों में एवं गांव में शोक का माहौल है.
