Deoria news: ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत, घर में मची चीख पुकार..

शिव काशी न्यूज़
1 Min Read

देवरिया. गौरी बाजार के खरोच चौराहा के पास ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.युवक के जेब से मिले पहचान पत्र से मृतक की पहचान क्षेत्र के मठिया तिवारी गांव निवासी सोनू यादव 38 पुत्र हरिश्चंद्र यादव के रूप में हुई. युवक की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी.

बृहस्पतिवार को दोपहर वह घर से खरोह चौराहा पर गया था। इसी बीच वह रेलवे लाइन तरफ चला गया, दोपहर 12.30 बजे के लगभग देवरिया से गोरखपुर जा रही ट्रेन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में चीख,पुकार मच गया। सोनू की पत्नी ममता देवी,छोटी पुत्री प्रीति 10 वर्ष व बड़ी सपना 15 वर्ष का रो-रोकर बुरा हाल है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवक की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी।

Share This Article
Leave a Comment