उमा नगर,देवरिया में रख गई मां दुर्गा की प्रतिमादेवरिया। शारदीय नवरात्र के एक-एक दिन जैसे बीत रहे हैं श्रद्धालुओं का उत्साह बढ़ता जा रहा है। बुधवार को दुर्गा मंदिरों में सुबह से श्रद्धालु जुटने लगे। भक्ताें ने मां चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की।शहर के देवरही मंदिर, राघव नगर मंदिर, अमेठी माई मंदिर, अहिल्यापुर देवी मंदिर समेत सीसी रोड स्थित हनुमान मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। लाेगों ने विधि-विधान से मां के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा-अर्चना की और अपने परिवार के लिए सुख समृद्धि मांगी। भक्तों के जयकारे से परिसर गूंजायमान रहा।